अक्षय कुमार ने लगाया कपिल शर्मा पर लगायाआरोप, जानिए पूरा मामला

अक्षय कुमार और कपिल शर्मा
नई दिल्ली: अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था. अब अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से लगे हैं. हाल ही में वह ‘लक्ष्मी बम’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो ‘ में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सेट पर खूब मस्ती की. जिसको लेकर कपिल शर्मा ने ट्वीट किया. कॉमेडियन ने ट्वीट करते हुए कहा, “इतने लंबे समय के बाद शूट के दौरान प्यार और मजे के लिए धन्यवाद पाजी. आपने हमेशा की तरह आग लगा दी.”
कपिल शर्मा ने आगे कहा, “बहुत सारा प्यार और इज्जत. आपको और आपकी टीम को ‘लक्ष्मी बम’ के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं.” कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर अक्षय कुमार ने जवाब देते हुए लिखा, “मुझे लगता है कि मेरी फिल्म के प्रमोशन अब आपके शो के बिना अधूरे हैं. या तो यह आप हैं या आप मेरी सभी फिल्म की मार्केटिंग टीम को घूस देते हैं. लेकिन एक मजेदार दिन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. जल्द ही मिलते हैं.” अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Thank you for all the love n fun we had on shoot after so long paji 🤗🙏 u were on fire 🔥 as always.. lots of love n respect ❤️🙏 best wishes to u n the whole team of #LaxmiBomb #LaxmiBombontkss #TheKapilSharmaShow 🤟 https://t.co/eA28HA1k3G
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October 18, 2020
बता दें, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ सी साल मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण लक्ष्मी बम की रिलीज डेट टाल दी गई. लक्ष्मी बम हिंदी भाषा आधारित हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे साउथ के एक्टर राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है. अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की इस फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया है.