क्राइम ब्रांच की टीम ने किया खुलासा: पत्नी से छुटकार पाने के लिए पति ने मॉर्निंग वॉक पर की हत्या,गला दबाया और ट्रक के नीचे कुचल दिया

झगडालु पत्नी से छुटकार पाने के लिए पति ने दोस्त की मदद से हत्या को दुर्घटना में खपाया दो सप्ताह पुर्व पुणा विस्तार में मोर्निग वोक के लिए पति के साथ निकली पत्नी को किसी वाहन ने टक्कर मारकर दुर्घटना करने की शिकायत पुलिस थाने में पति ने दर्ज कराई थी। इस मामले में मृतक महिला के माता पिता ने हत्या का आरोप लगाने पर क्राईम ब्रांच ने जांच पडताल करने पर पति ने आखिर कबूला की उसी ने ही पत्नी का गला दबाकर ट्रक के नीचे कुचलवा दिया था। सामान्य बात को लेकर झगडती रहती पत्नी से तंग आकर अनुज ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी शालिनी की हत्या का प्लान बनाया था। पुणा कुंभारिया के पास सारथी रेसिडेंसी में रहने वाले अनुज कुमार चौहान यादव सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं। 8 तारीख को प्रातः काल 5:00 बजे वह मार्निग वॉक पर जा रहे थे। उस दौरान रघुवीर सिलियम मार्केट के पास सर्विस रोड पर अजनबी वाहन चालक ने टक्कर मारने से अनुज की पत्नी शालिनी की मौत हो गई थी। पुना पुलिस ने पति अनुज यादव की शिकायत के दो सप्ताह पुर्व पुणा विस्तार में मोर्निग वोक के लिए पति के साथ निकली पत्नी को किसी वाहन ने टक्कर मारकर दुर्घटना करने की शिकायत पुलिस थाने में पति ने दर्ज कराई थी। इस मामले में मृतक महिला के माता पिता ने हत्या का आरोप लगाने पर क्राईम ब्रांच ने जांच पडताल करने पर पति ने आखिर कबूला की उसी ने ही पत्नी का गला दबाकर ट्रक के नीचे कुचलवा दिया था। सामान्य बात को लेकर झगडती रहती पत्नी से तंग आकर अनुज ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी शालिनी की हत्या का प्लान बनाया था।
पुणा कुंभारिया के पास सारथी रेसिडेंसी में रहने वाले अनुज कुमार चौहान यादव सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं। 8 तारीख को प्रातः काल 5:00 बजे वह मार्निग वॉक पर जा रहे थे। उस दौरान रघुवीर सिलियम मार्केट के पास सर्विस रोड पर अजनबी वाहन चालक ने टक्कर मारने से अनुज की पत्नी शालिनी की मौत हो गई थी। पुना पुलिस ने पति अनुज यादव की शिकायत के आधार पर इस केस में दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज किया था। इस दौरान मृतक के पिता धनीराम यादव, नंदोई रघु यादव ने इस दुर्घटना के सामने आशंका व्यक्त की थी और पति अनुज, ससुर सोहन सिंह तथा ननद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।
पुर्व आयोजन करके पत्नी का गला दबाया और ट्रक के नीचे कुचल दिया था
सूरत क्राईम ब्रान्च के डीसीपी सरवैया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि दो सप्ताह पुर्व पुणा पुलिस थाने में सडक दुर्घटना का अपराध दर्ज हुआ था। मोर्निंग वोक के लिए पति के साथ निकली पत्नी को किसी अज्ञात वाहनचालक ने टक्कर मारकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में शालीनी की मौत हो गयी थी। सड़क दुर्घटना के इस मामले में शालीनी के माता पिता ने हत्या की आशंका व्यक्त की थी। पुणा पुलिस में वाहन दुर्घटना का मामला दर्ज था मगर डीसीबी ने मृतक के माता पिता के आरोप लगाने से जांच शुरू की थी।
सीसीटीवी फुटेज तथा आसपास के लोगों की पुछताछ शुरू की थी। मृतक शालीनी के ससुरालवाले तथा पीयरपक्ष के लोगों की पुछताछ करके पति पत्नी के बीच के रश्ते कैसे थे उसकी जानकारी प्राप्त की थी। पुलिस को आशंका इसलिए लग रही है कि घटना के 15 दिन पहले से ही उन्होंने मोर्निंग वॉक शुरू किया था। रोज 5:30 बजे वॉक पर जाते थे। साथ ही शालिनी का पति कुछ दूरी पर ही चल रहा था फिर भी यह नहीं बता सका कि कौन से वाहन ने ठोकर मारी है।
पति अनुज ने पुलिस की कडी पुछताछ में सच उगल दिया। उसी ने ही पत्नी शालीनी का गला दबाकर दोस्त की मदद से ट्रक के नीचे कुचला था। एक साल पुर्व पत्नी के साथ झगडा हुआ था तभी शालीनी के भाई और काका ने अनुज से मारपीट की थी उसके बाद अनुज के मामा ने समाधान करवाया था। उसके बाद शालिनी छोटी छोटी बातो को लेकर अनुज से झगडा करती थी।
एक महिने पुर्व ही शालिनी ने अनुज को एक साल पुर्व हुए झगडे की याद दिलायी थी। उसके बाद अनुज मानसिक रुप से हिंसक बन गया और किसी भी हाल में पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या करना चहता था। अनुज ने अपने मित्र मोहमंद नईम उर्फ पप्पु के साथ प्लान बनाया। प्लान के अनुसार अनुज और शालिनी मोर्निंग वोक के लिए रास्ते पर आये तभी पहले से ही सर्विस रोड पर ट्रक लेकर नईम उर्फ पप्पु खडा था। अनुज ने शालिनी का गला दबाकर रास्ते पर फेंक दिया उसके बाद नईम ने उसे ट्रक के नीचे कुचल कर फरार हो गया था। क्राईम ब्रान्च ने पति अनुज और दोस्त नईम उर्फ पप्पु को गिरप्तार किया।