सोशल मीड़िया पर उबाल: मुंबई में अधिकारी ने पलटी दी गरीब की रेहड़ी, रुला देने वाला वीड़ियो हुआ वायरल

मुंबई में अधिकारी ने पलटी दी गरीब की रेहड़ी
नई दिल्ली: तस्वीर और नीचे वीडियो में गरीब की रेहड़ी पलटने वाले एक साहब शायद मुंबई नगर निगम या अन्य किसी विभाग के अधिकारी हैं। सोशल मीडिया पर इन्हे देश का सबसे बाहुबली इंसान कहा जा रहा है। इन्होने पल भर में ही एक महिला की रेहड़ी पलट दी जबकि इसमें पहले महिला रेहड़ी पर से अपने सामान फेंक रही है और बोल रही है कि खाली रेहड़ी लेकर वो वहां से चली जाएगी। ये साहब महिला की नहीं माने और उसकी रेहड़ी पलट दी। साथ में पुलिस भी है।
Jacqueline Fernandez के टॉपलेस फोटोज ने मचाई सनसनी, गुलदस्ते से ढ़का है जिस्म
अगर ये नगर निगम के अधिकारी हैं तो मुंबई में तमाम अवैध निर्माण हैं जिन्हे ये हाथ भी नहीं लगा सकते। ऐसे अधिकारी सिर्फ गरीबों के सपनों को ही चकनाचूर करने में माहिर हैं। सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को भी खरी-खोटी सुनाई जा रही है। महाराष्ट्र सरकार को भी घेरा जा रहा है। वीडियो कब का है कोई पता नहीं। अब वायरल हुआ है। वीडियो के नीचे कुछ कमेंट्स पढ़ें
महाराष्ट्र सरकार का ये रवैया ठीक नहीं हैं
अगर कोई रेहडी वाला गलत जगह खड़ा हैं तो
उसे हटा दो..मगर उसकी रोजी-रोटी सीनना
उचित नहीं हैं कोई सब्जी बेच रहा हैं तो ये
उनकी मजबूरी हैं ना की उसका शौक.??@OfficeofUT @rautsanjay61 @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice #BiharWithNamo pic.twitter.com/yqijZI096f— किरन जैन ( देशभक्त ) 🇮🇳 🚩 (@JainKiran6) October 23, 2020
महाराष्ट्र सरकार का ये रवैया ठीक नहीं हैं
अगर कोई रेहडी वाला गलत जगह खड़ा हैं तो
उसे हटा दो..मगर उसकी रोजी-रोटी सीनना
उचित नहीं हैं कोई सब्जी बेच रहा हैं तो ये
उनकी मजबूरी हैं ना की उसका शौक.??@OfficeofUT @rautsanjay61 @MumbaiPolice @CPMumbaiPolice #BiharWithNamo pic.twitter.com/yqijZI096f— किरन जैन ( देशभक्त ) 🇮🇳 🚩 (@JainKiran6) October 23, 2020