सारा अली खान रचाना चाहती हैं इसके साथ शादी, जानें कौन हैं वो?

सारा अली खान
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान यंग जनरेशन की पसंदीदा स्टार हैं। सारा की कोई भी एक्टिविटी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल होती है। साथ ही सारा की पिक्चर्स भी इंस्टाग्राम पर काफी पसंद की जाती हैं। हाल ही में सारा का नाम ड्रग मामले में सामने आया जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से थोड़ा ब्रेक ले लिया।
सारा अली खान कुछ समय पहले करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण का हिस्सा बनीं थी। जहां वो अपने डैड सैफ अली खान के साथ पहुंची थी। इस दौरान करण ने सारा से कई सवाल दागे लेकिन सारा भी खुलकर इनका जवाब देती नजर आईं।
कॉन्ट्रोवर्सियल सवाल पूछने वाले करण ने सारा से पूछा कि आखिर वो किससे शादी करना चाहती हैं। जिस पर सारा ने कहा कि रणबीर कपूर से। रणबीर कपूर का नाम लेते ही सारा अली खान ने कहा कि वो रणबीर को डेट नहीं बल्कि उनसे शादी करना चाहेंगी। वहीं डेट करने के सवाल के जवाब में सारा ने कार्तिक आर्यन का नाम लिया।
Navratri Bhog: मां कुष्मांडा को आज कौन सा लगाएं भोग? यहां पर जानें
सौतेली मां के भाई हैं एक्टर
दरअसल, रणबीर कपूर उनकी सौतेली मां करीना कपूर खान के भाई हैं, और फिलहाल महेश भट्ट की लाडली आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। वहीं आलिया और रणबीर को लेकर अक्सर ही ये खबरें सामने आती है कि वो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे।
कुछ ऐसा था सैफ का रिएक्शन
वहीं जब करण ने सैफ से पूछा कि सारा का हसबैंड कैसा होना चाहिए तो इसके जवाब में एक्टर ने कहा,’ हमें कोई प्रॉब्लम नहीं है अगर सारा अपनी पसंद से शादी करती हैं तो। लेकिन, हां सारा का हसबैंड पैसे वाला होना चाहिए।’