शादी की सालगिरह पर महिला ने सर्विस रिवोल्वर से गोली मारकर की खुदकुशी, जानिए पूरा मामला

खुदकुशी
सूरत शहर के फालसावाडी क्षेत्र में एक महिला पीएसआई के सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की घटना से पुलिस बेड़े में सनसनी फैल मच गई। महिला पीएसआई ने स्यूसाइड नोट में लिखा ‘जिंदगी जीना मुश्किल है’ मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।
शादी के मंडप पे बैठी दुल्हन को आया ऐसा कॉल बीच में ही छोड दी शादी, आप भी जानिए…
जानकारी के मुताबिक सूरत में पिछले 7 साल से बतौर पीएसआई सेवारत अनिता जोशी भावनगर के घोघा की मूल निवासी हैं। सूरत के उधना पुलिस में पिछले चार साल से सेवारत अमिता जोशी के पास उधना थानान्तर्गत पटेल नगर चौकी का प्रभार था। नाइट ड्यूटी पूरी कर सूरत के फालसावाडी पुलिसलाईन स्थित अपने घर लौटी। पीएसआई अमिता जोशी ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और बाद में सर्विस रिवॉल्वर से पेट में गोली मार ली। बंदूक की आवाज सुन फ्लैट में रहनेवाले अन्य लोगों को कुछ अनहोनी की शंका हुई और उन्होंने दरवाजा खोलने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खुलने पर उसे तोड़ दिया गया। घर के भीतर अमिता जोशी लहुलूहान हालत में पड़ी हुई थी।
किसानों का सरकार के सामने कड़ा रुख, लिखित में मांगा जवाब
सूचना मिलते ही महिधरपुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। प्राथमिक जांच में पता चला कि पीएसआई अनिता जोशी की आज शादी की सालगिरह थी और नाइट ड्यूटी से लौटने के बाद उनकी पति के साथ टेलीफोन पर लड़ाई हुई थी। संभवत:उसके बाद अनिता जोशी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से स्यूसाइड नोट मिली है, जिसमें लिखा है जीना मुश्किल है, मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। मृतका अनिता जोशी के पति वैभव जोशी भी पुलिस बेडे में सेवारत हैं। वैभव जोशी सूरत के सचिन पुलिस स्टेशन में एमटी ड्राइवर हैं। इससे पहले वैभव भावनगर में सेवारत थे, जहां से एक साल पहले ही तबादला करवा कर सूरत आए हैं। महिधरपुरा पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।