Zaira Wasim ने एक बार फिर से किया हैरान करने वाला पोस्ट, कहा- ‘मेरी फोटो..’

Zaira Wasim
नई दिल्ली: दंगल गर्ल के नाम से मशहूर जायरा वसीम अपने बयनों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. अब फिर से उनका एक पोस्ट लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. उन्होंने इस पोस्ट में फैंस से अपील की है कि उनकी सारी फोटो हटा दें. जायरा वसीम ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख कर ये भी कहा कि इंटरनेट से सारी तस्वीरें को हटा पाना संभव नहीं होगा, लेकिन फैंस से अपील तो कर ही सकते हैं.
जायरा वसीम की नई शुरुआत
जायरा वसीम ने पोस्ट करते हुए के कैप्शन में लिखा, ‘पिछले साल मैंने फैन पेज पर एक मैसेज छोड़ा था. अगर उसे नहीं देखा है तो फिर शेयर कर रही हूं.’ वह आगे लिखती है, ‘सभी को हैलो. मैं आप सबको धन्यवाद कहना चाहती हूं जो आपने मुझसे प्यार और दया दिखाई. आप सभी लगातार मेरे प्यार और साहस का जरिया रहे हैं. सभी से अनुरोध करती हूं कि मेरी तस्वीरें अपने अकाउंट्स से हटा दें, साथ ही दूसरे फैन पेज से भी ऐसा ही करने को कहें. तस्वीरों को इंटरनेट से पूरी तरह से हटा पाना संभव नहीं होगा, लेकिन मैं आपसे रिक्वेस्ट तो कर ही सकती हूं. उम्मीद करती हूं कि बाकी चीजों की तरह इसमें भी आप मेरी मदद करेंगे. मैं अपने जीवन का नया चैप्टर शुरू करने की कोशिश कर रही हूं और मुझे आपके सहयोग से जरूर फायदा होगा.’
View this post on Instagram
आपको याद दिला दें कि बीते साल अप्रैल में जायरा वसीम ने अपने एक्टिंग करियर को छोड़ने का ऐलान करके सबको हैरत में डाल दिया था. वह एक्टिंग को अपनी धार्मिक यात्रा में बाधा मानती हैं.